17 को हुड्डा की अध्यक्षता में होने वाली यात्रा में भाग लेने का दिया न्यौता ..
कैथल, 13 अगस्त (विकास कुमार) :हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी डैलीगेट्स के सदस्य कंवरपाल करोड़ा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत के हलके के कई गांवों में कांग्रेस पार्टी द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ 15 मुद्दों से जुड़े सवालों की चार्जशीट लेकर जनसंपर्क किया और लोगों को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आगामी 17 अगस्त को पूंडरी में आयोजित होने वाली हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में बढ़-चढक़र भाग लेने का निमंत्रण दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कंवरपाल करोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पहचान पत्र के नाम पर लोगों को पूरी तरह से परेशान किया जा रहा है। लोगों की पैंशन व पीले राशन कार्ड काटे जा रहे है। कांग्रेस सरकार आने पर जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति दिलाए जाएगी। जनता का रुझान दिनोंदिन कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है और जनता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला कर चुकी है। उन्होंने कहा देश में किसानों और जवानों को हमेशा आदर की दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन बीजेपी सरकार ने सत्ता अभिमान में किसान व जवान को अपमानित किया है। आज भी किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरे हुए है, लेकिन गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बीजेपी सरकार ने देश को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया। जिसका खामियाजा भाजपा को विधानसभा चुनाव में भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। कांग्रेसी नेता कंवरपाल करोड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 पैंशन और कर्मचारियों को ओ.पी.एस. का लाभ दिया जाएगा, महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा, बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए खाली पड़े 2 लाख को भरा जाएगा। कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जाऐगा।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कंवरपाल करोड़ा जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलते हुए..


