Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशहरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सह-सचिव बने बलविंद्र भिंडर

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सह-सचिव बने बलविंद्र भिंडर

कहा – सेवा मेरा संकल्प, पारदर्शिता और समर्पण से निभाऊंगा दायित्व

इंडिया गौरव, राहुल सीवन 24 मई । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त सह-सचिव बलविंद्र भिंडर प्रभावत ने कहा कि गुरुघरों की सेवा उन्हें सौभाग्य की तरह प्राप्त हुई है, और वे इसे पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं समर्पण के साथ निभाएंगे।उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे केवल धार्मिक आस्था के केंद्र नहीं, बल्कि सेवा, सीख और संस्कारों की जीवंत पाठशालाएं हैं। यहां संगत को न केवल आध्यात्मिक शांति मिलती है, बल्कि मानवीय मूल्यों, भाईचारे और सेवा-भाव की भी प्रेरणा प्राप्त होती है।सह सचिव बलविंदर भिंडर ने स्पष्ट किया कि गुरुद्वारा कमेटी का कार्य प्रबंधन तक सीमित नहीं है। इसमें संगत की सेवा, लंगर व्यवस्था, सफाई, गुरुमर्यादा की रक्षा, शिक्षण संस्थानों का संचालन और जरूरतमंदों की सहायता जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को सिख सिद्धांतों से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।बलविंद्र भिंडर जिला कैथल के प्रख्यात समाजसेवी हैं और पूर्व में ब्लॉक सीवन के गांव प्रभावत के सरपंच भी रह चुके हैं। अपने सहज व्यवहार, सादगी और समाज के प्रति प्रतिबद्धता के लिए वे विशेष सम्मान पाते हैं।कुछ माह पूर्व वे वार्ड नंबर 16 कांगथली से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य निर्वाचित हुए थे। सह-सचिव बनने की जानकारी मिलते ही उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।श्रद्धालुओं, गणमान्य व्यक्तियों, सिख समाज के प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।बलविंद्र भिंडर ने संगत का आभार जताते हुए कहा कि यह सेवा का अवसर उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और वे गुरु मर्यादा के अनुरूप निष्पक्षता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और धर्म एवं समाज के बीच सेतु बनकर कार्य करेंगे।कार्यभार ग्रहण करते समय उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments