Sunday, December 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedहरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 19 जनवरी को होगा मतदान :...

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 19 जनवरी को होगा मतदान : आरओ सत्यवान सिंह मान

आगामी 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सीवन के कार्यालय में दाखिल किए जा सकेंगे कांगथली-21 से संबंधित नामांकन…
कैथल, 18 दिसंबर: कलायत एसडीएम एवं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) कांगथली-21 के रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान सिंह मान ने कहा कि 19 जनवरी 2025 को एचएसजीएमसी के चुनाव  होंगे। चुनाव के संबंध में 18 दिसंबर को अधिसूचना प्रकाशित होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार आगामी 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किए जाएंगे।रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान सिंह मान ने बताया कि 30 दिसंबर को नामांकनों की स्क्रुटनी की जाएगी। एक जनवरी 2025 को दोबारा जांच के लिए भेजी जाने वाले नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं और 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। साथ ही वैलिड नामांकनों की भी सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा पोलिंग स्टेशनों की भी सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी, जिसके बाद उसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान सिंह मान ने बताया कि नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को नामांकन की अंतिम तिथि से पहले निर्वाचन अधिकारी के पास पांच हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा तथा मतदान मशीनों (ईवीएम) का उपयोग करके चुनाव कराया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न के लिए गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रतीक चिह्नों में से तीन को वरीयता क्रम में भरना होगा। संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में शामिल अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ सकेंगे। इसके अलावा अन्य शर्तों एवं नियमों की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments