Tuesday, December 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedहरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी चुनाव 19 जनवरी को होगा मतदान:...

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी चुनाव 19 जनवरी को होगा मतदान: डीसी प्रीति..

कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व पोलिंग पार्टियों का हुआ प्रथम रैंडेमाइजेशन..
कैथल, 9 जनवरी: हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रैंस हॉल में डीसी प्रीति की अध्यक्षता में गुहला वार्ड नंबर 20, कांगथली वार्ड नंबर 21 तथा कैथल वार्ड नंबर 22 के लिए 58 कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा पोलिंग पार्टियों का प्रथम रैंडेमाइजेशन किया गया।डीसी प्रीति ने बताया कि एचएसजीएमसी चुनावों के दृष्टिगत गुहला वार्ड नंबर 20 में 7 बूथ बनाए गए हैं, जिनको 13 बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट अलॉट की गई। कांगथली वार्ड नंबर 21 के लिए 12 बूथ बनाए गए हैं, जिनको 20  बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट, कैथल वार्ड नंबर 22 के लिए 16 बूथ बनाए गए हैं, जिनको 25 बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट अलाट की गई है। इसके अलावा पोलिंग पार्टियों का भी रैंडेमाईजशन किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 15 जनवरी को सुबह 10 बजे आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में पोलिंग पार्टियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी ने सभी चुनाव अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। चुनाव अधिकारी स्वयं की देखरेख में ट्रेनिंग करवाएं ताकि कर्मचारियों को मतदान के दिन किसी तरह की परेशानी न हो। रिजर्व में रखी गई ईवीएम सहित मतदान के दिन मतगणना के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर मतगणना के समय विशेष रूप से र्प्याप्त सख्या में सुरक्षा बल बूथों पर तैनात रहें।इस मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार, अजय कुमार, एचएसवीपी कार्यकारी अधिकारी वकील अहमद के अलावा उम्मीदवार प्रतिनिधियों में गुरदीप्त सिंह, कुलसतिंद्र पाल सिंह, ज्ञानी बुटा सिंह, फतेह सिंह, यादवेंद्र सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments