हरियाणा सीएम कप 2024 के अंतर्गत जिला में 7 अगस्त को खंड स्तर पर शुरू होंगी प्रतियोगिताएं–फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल,खो खो, नेशनल कबड्डी व वॉलीवाल खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें खिलाड़ी :- डीएसओ राज रानी
कैथल, 6 अगस्त l जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजरानी ने बताया कि हरियाणा सीएम कप 2024 अंडर 23 का आयोजन 7 अगस्त को सुबह 7 बजे खंड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद यह प्रतियोगिता 17 व 18 अगस्त को जिला स्तर, 21 अगस्त को मंडल स्तर तथा 24 व 25 अगस्त को राज्य स्तर पर करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 6 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल,खो खो, नेशनल कबड्डी व वॉलीवाल खेल शामिल है।उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को खंड स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों के अंतर्गत सभी खंडों हेतू हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए सर छोटू राम इंदौर स्टेडियम कैथल, कबड्डी प्रतियोगिता गुहला व सीवन के लिए आरजीकेपी भागल, राजौंद व कलायत के लिए मिनी स्टेडियम रोहेड़ा, कैथल, ढांड व पूंडरी के लिए जीएसएसएस शेरगढ़, खो-खो प्रतियोगिता सभी खंडों के लिए जीएसएसएस हरसौला, वॉलीवाल प्रतियोगिता हेतू गुहला, कैथल, कलायत, सीवन के लिए सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम कैथल, पूंडरी, राजौंद व ढांड के लिए इंडोर आउटडोर स्टेडियम पूंडरी, बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता सभी खंडों के लिए सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम, फुटबॉल प्रतियोगिता गुहला, सीवन, कलायत, कैथल के लिए जीएसएस मानस तथा पूंडरी, राजौंद, ढांड के लिए इंडोर आउटडोर स्टेडियम पूंडरी में आयोजित होगी।उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी की उम्र अंडर-23 यानी 14 से 23 वर्ष जो कि एक जनवरी 2024 तक होनी जरूरी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को आधार कार्ड व रिहायशी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। अगर कोई खिलाड़ी किसी अन्य जिला व राज्य से संबंध रखता है तो वह जिला कैथल के जिस खंड में शिक्षा ग्रहण कर रहा है, उस खंड की टीम में भाग ले सकता है। विजेता टीमों का ड्रग व डॉप टेस्ट किया जाएगा। खिलाड़ी अपने साथ रिहायशी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड साथ लेकर आएं।

