यह महीना देवों के देव महादेव को प्रिय है। ऐसे में चावल, सफेद वस्त्र, सफेद फूल, शक्कर और नारियल आदि का दान करें। इससे जातक को शिव जी की कृपा प्राप्त होगी। शास्त्रों में अमावस्या का बेहद खास महत्व बताया गया है। इस दिन पूजा, जप-तप और विशेष चीजों का दान किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से जीवन के सारे पाप कट जाते हैं और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। इस बार हरियाली अमावस्या 04 अगस्त को मनाई जाएगी।…………………………………………….. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भूमि का दान करने से पितृ देव प्रसन्न होते हैं।काले तिल का दान करने से जातक को कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं और कुंडली से बुरे ग्रहों का प्रभाव खत्म होता है।अन्न, धन और वस्त्र का दान करें। हरियाली अमावस्या पर छतरी, चमड़े के जूते-चप्पल, साबुत उड़द, बर्तन का दान कर सकते हैं। इससे आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में खुशियों का आगमन होता है।
हरियाली अमावस्या 4 अगस्त सावन के महीने में अमावस्या मनाई जाती है
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

