Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeक्रिकेटहर्षल ने बनाया रिकार्ड

हर्षल ने बनाया रिकार्ड

 नई दिल्ली, 26 अप्रैल  ।  सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इंडियन प्रीमियर

लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा बार एक पारी में चार विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन

गए हैं। इसी के साथ ही हर्षल ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है। हर्षल ने चेन्नई सुपर किंग्स

(सीएसके) के खिलाफ मैच में चार विकेट लेकर ये अहम रिकार्ड बनाया है। हर्षल की जबरदस्त

गेंदबाजी के कारण ही सनराइजर्स को इस सत्र में तीसरी बार जीत हासिल हुई है। हर्षल चार विकेट

लेते ही आईपीएल इतिहास में भारत की ओर से तेज गेंदबाज के तौर पर पांचवीं बार चार विकेट लेने

वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले तेज गेंदबाजों में चार-चार बार 4 विकेट जसप्रीत बुमराह,

भुवनेश्वर कुमार लक्ष्मीपति बालाजी और मोहित शर्मा ने लिए है। हर्षल पटेल ने पांचवीं बार ये

उपलब्धि हासिल की है। सीएसके के खिलाफ मैच में हर्षल ने 4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट

लिए। हर्षल पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं और इनमें से तीन बार उन्होंने ये अवॉर्ड

सीएसके टीम के खिलाफ जीता है। इस प्रकार वह सीएसके के खिलाफ विशेष रुप से सफल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments