Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedहर घर-गृहिणी योजना के तहत लोगों को किया जाए जागरूक : निशांत...

हर घर-गृहिणी योजना के तहत लोगों को किया जाए जागरूक : निशांत राठी

कैथल, 30 जनवरी: जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी की अध्यक्षता में हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत क्षेत्रीय अमले के साथ बैठक की गई। क्षेत्रीय अमले को निर्देश दिए कि गांवों में लोगों को इस योजना के बारे जागरूक किया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि बीपीएल, एएवाई कार्ड धारक अपने जरूरी दस्तावेज जैसे गैस कनेक्शन की प्रति, उपभोक्ता संख्या, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड लेकर सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा स्वयं अपने फोन के माध्यम से पोर्टल https:epds.haryanafood.gov.in/acount/ipg पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना के तहत जिला में अभी तक चीका में 9564, ढांड में 6411, कैथल में 22822, कलायत में 8903, पूंडरी में 11221, राजौंद में 7830, सीवन में 6996 सहित कुल 73747 आवेदन दर्ज हो चुके हैं। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी भी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वह अपने क्षेत्र के खाद्य पूर्ति निरीक्षक, उप निरीक्षक या जिला कार्यालय में संपर्क कर सकता है साथ ही टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 या 1967 फोन नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments