पूंडरी, 20 नवंबर। विधायक सतपाल जांबा ने वीरवार को गांव फरल के सर्वांगीण विकास को नई दिशा और नई गति देने के लिए 5 करोड़ 28 लाख रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने फल्गु तीर्थ के पीछे गांव की फिरनी, सरकारी स्कूल से रेस्ट हाउस फल्गु तीर्थ तक सड़क निर्माण, फल्गु तीर्थ से खेड़ी मटरवा रोड तक नई सड़क, ,
पूंडरी-ढांड रोड महाराणा प्रताप चौक से गर्ल्स स्कूल फरल तक मार्ग, वीआईपी घाट से डॉ. भीम राव अंबेडकर भवन का पक्के रास्ते का शिलान्यास किया। इन सड़कों पर लगभग 4 करोड़ 36 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 52 लाख 23 हजार रुपये की धनराशि से बनी फरल-सोलु माजरा सड़क, 40 लाख रुपये की धनराशि से बनी फरल-खनौदा सड़क का उद्घाटन भी किया।
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नित नई-नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सड़कें भी अब चकाचक हो रही है, वहीं पूंडरी हल्के में भी सड़कों को मजबूत ,
किया जा रहा है। सरकार किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, विद्यार्थियों व अन्य सभी वर्गों को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। हाल ही में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ महिलाओं को प्रदान किया है, जिसके तहत उन्हें हर माह 2100 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इस तरह की स्कीमों से महिलाएं सशक्त, मजबूत और आगे बढ़ने ,
के लिए अग्रसर होंगी। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत समय-समय पर लाभ प्रदान किया जाता है, ताकि हमारा किसान भी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि हमारा हर वर्ग सशक्त और मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। वर्ष 2047 तक हमारा देश एक विकसित देश बने, इसलिए सभी की सहभागिता के साथ ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को साकार कर पाएंगे। उन्होंने पूंडरी हलके को हम हरियाणा में नंबर-1 बनाएंगे। जन सेवा ही हमारा संकल्प है और इस क्षेत्र के विकास के लिए हम चौबीसों घंटे समर्पित है।

