सुदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में हरियाणा शहीद स्मारक से नवग्रह चौंक तक निकाला कैंडल मार्च ..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 28 अप्रैल :पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 28 निर्दोष भारतीयों की जान ले ली गई। पूरे देश के अन्दर इस आतंकी हमले के कारण बहुत गुस्सा है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला के दिशा निर्देशानुसार कैथल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी व कैंडल मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुदीप सुरजेवाला ने किया। सुदीप सुरजेवाला ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया और नवग्रह चौंक तक कैंडल मार्च निकालते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से हमारे 28 भारतीयों के साथ जो कत्लेआम किया गया है। उससे सारा देश स्तब्ध है। हिंदुस्तान के बच्चे बच्चे में आतंकियों के खिलाफ रोष व गुस्सा है। हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील है कि आतंकियों और उनका पोषण करने वालों को सख्त से सख्त सजा दें ताकि उन्हें पता चले कि हमला करने का क्या परिणाम होता है। पूरा विपक्ष और हिन्दुस्तान का हर वासी सरकार के साथ है। जब देश पर बात आती है तो राजनीति से ऊपर उठकर उचित फैसले लेने चाहिए और आतंकियों व उनके संरक्षकों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ रामनिवास मित्तल, सुरेन्द्र रांझा, सुशीला शर्मा, पीएल भारद्वाज, अनिल खुरानिया, , मोहन शर्मा क्योड़क, बृजपाल राणा, , जयकिशन मान,, परवीन नैन,,, मनीष सिक्का, धर्मवीर कैमिस्ट, सहित अन्य साथी मौजूद रहे।


