Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedहाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का...

हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कोरबा, 02 मई । कटघोरा वन मंडल के ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी में आज दोपहर एक

उपद्रवी हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। मृतक का नाम रामदयाल है। यह घटना उस

समय घटी जब रामदयाल जंगल में काम करने गए थे। तभी मरवाही से भटक कर आये एक

आक्रामक दंतैल हाथी ने उन पर हमला कर दिया। रामदयाल ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी

ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, रामदयाल जब जंगल से वापस लौट रहा था जब अचानक हाथी ने उस पर

हमला कर दिया। हमले के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। कुछ लोगों ने जंगल में हाथी को

देखा और इसकी सूचना मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को दी।वन विभाग की लाचारी भी इस घटना

में साफ़ दिखाई दे रही है। कटघोरा वनमण्डल में पहले से ही लगभग 100 हाथियों की मौजूदगी है,

जो अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहे हैं और ग्रामीणों के घरों और फसलों का नुकसान कर रहे

हैं।इसके बावजूद वन विभाग महज निगरानी के अलावा कुछ नहीं कर पा रहा है। ग्रामीणों में वन

विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। वे मांग कर रहे हैं कि वन विभाग हाथियों को नियंत्रित करने के

लिए ठोस कदम उठाए।

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वे अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।

वन विभाग को जल्द से जल्द हाथियों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments