इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई। हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 130 छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी और सभी 130 छात्राओं ने मेरिट प्राप्त की। इंग्लिश, हिंदी, फिजिक्स बायो, कंप्यूटर साइंस, एकाउंट्स, बिजनेस, होम साइंस, हिस्ट्री, पंजाबी, म्यूजिक, ज्योग्राफी विषयों में छात्राओं ने 99 अंक प्राप्त किये। 7 बच्चों ने अलग-अलग विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इंग्लिश में नमन सिमरन वर्मा व कल्पना ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इकोनॉमिक्स में महक व मौली ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। ज्योग्राफी में किरण और नमन ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। नॉन मेडिकल में सिमरन ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व कल्पना ने मेडिकल में 93.2 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान ग्रहण किया। आर्ट में किरण ने 97.4 प्रतिशत लेकर प्रथम व नमन ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स में मौली ने 97.6 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम व महक वर्मा ने 96.2 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान ग्रहण किया। प्रबंधक समिति के मैनेजर अर्पित चौधरी, वरिष्ठ उप प्रधान योगेश चौधरी, सचिव पियूष चौधरी, वित सचिव पुनीत चौधरी व कार्यकारी सदस्य राजीव चौधरी व कार्यवाहक प्रधानाचार्य कमलेश सिंगला ने बच्चों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
हिंदू कन्या स्कूल की सभी 130 छात्राओं ने प्राप्त की मेरिट
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


