हिमाचल प्रदेश। शनिवार शाम करीब शिमला जिले के रामपुर शहर से सटे कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत में बादल फटने घटना सामने आई। इस आपदा से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश और बादल फटने के चलते स्थानीय नाले में अचानक उफान आ गया, जिससे सतलुज नदी के किनारे खड़ी कई गाड़ियां तेज बहाव में बह गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार शाम को मूसलाधार बारिश शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में जलप्रलय जैसे हालात बन गए। देखते ही देखते तेज बहाव में सड़क किनारे खड़ी करीब 8 -10 गाड़ियां बह गईं। इस क्षेत्र में आई बाढ़ और मलबे के चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों और घरों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। इलाके में अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


