गुहला-चीका, 23 दिसंबर: महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने कहा कि विभाग द्वारा कुपोषण मुक्त अभियान के तहत सोमवार को खंड गुहला के गांव हेमू माजरा व थेहबनहेड़ा में समुदाय आधारित इवेंट के तहत हमारा पोषण हमारी पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में गांव थेह- बनहेड़ा की महिलाओं द्वारा मौसमी फल सब्जी व आहार के उपयोग के तरीके व उनके गुणों पर चर्चा की गई व उन्हें किस प्रकार से भोजन को शामिल करें सुझाव प्रस्तुत किए गए। गांव की महिलाओं को स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने भी कार्यक्रम में बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग की गई । इस मौके पर सुपरवाइजर कविता व पूजा, स्वास्थ्य विभाग से एएनएम रीना व डॉक्टर हितेश, गांव के पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर, आशा वर्कर आदि मौजूद रहे।
हेमू माजरा व थेहबनहेड़ा में आयोजित किया गया हमारा पोषण हमारी पंचायत कार्यक्रम
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


