इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 24 मई । गांव कैलरम स्थित हैफेड से चावल के 14 बैग चोरी करने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एएसआई मंजीत सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी रामनगर कैथल निवासी अजय उर्फ बजरंगी, सैनी मोहल्ला कैथल निवासी लवली व वाल्मीकि बस्ती कैथल निवासी कमलदीप उर्फ कालिया को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ओरिगो कमोडिटीज कंपनी के मैनेजर नितिन कुमार कि शिकायत अनुसार हैफेड कैलरम की ऑडिट के दौरान सामने आया कि हैफेड के चैंबर नं 7 से 14 बैग चावल चोरी होने पाए गए। हैफेड के कैमरे चेक करने के बाद पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति हैफेड से 14 बैग चावल के चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी इससे पूर्व किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद थे, जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ आरोपियों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हैफेड से चावल के 14 बैग चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

