नई दिल्ली: 1 जनवरी को नए साल के मौके पर शेयर बाजार और बैंकों में कामकाज होगा या फिर छुट्टी रहेगी। जानते हैं ।शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज- बीएसई और एनएसई साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर चुके हैं। इसके मुताबिक. 1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में कामकाज होगा। यहां तक कि पूरे जनवरी 2025 के दौरान भी साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर शेयर मार्केट एक भी दिन बंद नहीं रहेगा। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक.1 जनवरी को देशभर के बैंक नहीं बंद रहेंगे। सिर्फ कुछ ही क्षेत्रों के बैंकों में 1 जनवरी को कामकाज नहीं होगा। इनमें चेन्नई.कोलकाता.आइजोल.शिलॉन्ग. कोहिमा और गंगटोक शामिल हैं। वहीं. देश के बाकी हिस्से के बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा।
1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में कामकाज होगा।
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

