इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 28 मई । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ.बाबू लाल ने बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार मिलकर 29 मई से 12 जून तक कैथल जिले के 135 गांवों में विकसित संकल्प अभियान चलाएगी। इस अभियान का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी नई जानकारी, तकनीक और सरकारी योजनाओं से अवगत करवाना है। इसके अतिरिक्त खरीफ सीजन की पैकेज व प्रैक्टिस के बारे में भी किसानों को बताया जाएगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस अभियान के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के वैज्ञानिक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवनी, पशु पालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे वे खेती, बागवानी, पशु पालन, डेयरी और मत्स्य पालन से जुटी योजनाओं की जानकारी देंगे। हर दिन तीन टीमें नौ गांवों का दौरा करेगी। अभियान की निगरानी राष्ट्रीय और राज्य स्तर के अधिकारी करेंगे।
12 जून तक 135 गांवों में चलेगा कृषि विकसित संकल्प अभियान : उपनिदेशक डॉ.बाबू लाल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

