इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 15 मई । थाना चीका पुलिस द्वारा गांव कल्लर माजरा से 2 आरोपियों के कब्जे से 2.46 ग्राम हेरोइन/ स्मैक बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव कल्लर माजरा निवासी जरनैल सिंह की शिकायत अनुसार गांव में उन्होने नशा मुक्ति के लिए एक टीम बनाई हुई हैं, जिसमें गांव के बुर्जग, लड़के व महिलाएं नशा तस्करों को पकड़ने के लिए ठीकरी पहरा लगाते हैं। इसी तरह संदेह के आधार पर उन्होने बुधवार को पंजाब नंबर की एक बाइक पर सवार 2 लड़को को बदसुई सड़क पर पकड़ लिया, जिनकी तलाशी दौरान एक प्लास्टिक पॉलीथिन से नशीला पदार्थ होना पाया गया। जिस बारे थाना चीका एसएचओ को सूचित कर थाना से मौके पर पहुंचे एसआई विक्रम सिंह की टीम पूछताछ की गई तो दोनो युवकों की पहचान गांव न्याला पातड़ा पंजाब निवासी नवदीप कुमार व गांव चुनागरा पंजाब निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी दौरान आरोपी लवप्रीत की जेब से प्लास्टिक पोलिथिन से 2.46 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई। थाना चीका में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी वीरवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


