Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorized14 अगस्त को कैथल में होने वाली तिरंगा रैली बहुत बड़ी ...

14 अगस्त को कैथल में होने वाली तिरंगा रैली बहुत बड़ी होगी .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पूरे देश के अंदर राष्ट्र भावना की अलख जगी है

ऐतिहासिक तिरंगा रैली में मुख्यातिथि होंगे कृषि मंत्री कँवरपाल गुर्जर : लीला राम

सुबह 10 बजे जिमखाना क्लब के सामने होंगे इकठ्ठा : लीला राम
हजारों वाहनों और ढोल नगाड़ों के साथ लोग पहुंचेंगे यात्रा में : लीला राम
तिरंगा यात्रा निकालना हमारे लिए गौरव की बात : लीला राम
 कैथल 14 अगस्त को कैथल में होने वाली तिरंगा रैली में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर की मुख्य अतिथि होंगे । विधायक लीलाराम और राम प्रताप गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग में बताया कि 14 अगस्त को कैथल में होने वाली तिरंगा रैली बहुत बड़ी रैली होगी । हरियाणा के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी तिरंगा रैली कैथल में होने वाली है । 
हजारों लोग होंगे शामिल
विधायक लीलाराम ने बताया कि इस तिरंगा रैली में 1000 ट्रैक्टर 700 मोटरसाइकिल और 500 गाड़ियां भाग लेंगी। हजारों युवा तिरंगा रैली को लीड करेंगे । कैथल के सभी लोगों को तिरंगा रैली का निमंत्रण दिया गया है। आजादी के इस पर्व में हर व्यक्ति शामिल होगा। 
ये रहेगा रुट प्लान
लीलाराम ने बताया कि सुबह 10:00 बजे सैक्टर 21 में जिम खाना क्लब के पास सभी इकट्ठे होंगे । यहां से चलकर के विश्वकर्मा चौक , आरकेएसडी कॉलेज, सर छोटू राम चौक, पेहवा चौक, आईजी कॉलेज, जाट स्कूल, लघु सचिवालय और उसके बाद सेक्टर 19 से होते हुए ढांड रोड पर महाराजा पैलेस और लाल चरण दास मार्ग पर विधायक निवास पर इसको समाप्त किया जाएगा। 
ये रहेगी व्यवस्था
सबसे आगे बहुत सारे लोग और सहयोग कर रहे पुलिस के जवान भी पैदल यात्रा के आगे आगे चलेंगे। उसके बाद मोटरसाइकिल पर युवा लोग चलेंगे। उसके बाद भाजपा कृषि मंत्री कँवरपाल गुर्जर और सभी भाजपा नेता दो गाड़ियों पर बैठेंगे। उसके बाद ट्रैक्टरों का काफिला चलेगा। उनके पीछे गाड़ियों का काफिला चलेगा। सभी लोग अनुशासन में लाइनों में चलकर तिरंगा रैली को सफल बनाने का काम करेंगे। 
विधायक लीलाराम ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पूरे देश के अंदर राष्ट्र भावना की अलख जगी है । हर भारतवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है , क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देश हित में कार्य किए हैं । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी 15 अगस्त और अगस्त का महीना आता था लेकिन पूर्व की सरकारों ने लोगों में देश भावना पैदा करने का कोई भी ऐसा तरीका लोगों को नहीं दिया, जिससे लोग तिरंगा से जुड़ सके तिरंगे का सम्मान कर सके और तिरंगे के प्रति अपनी निष्ठा खड़ी कर सकें । लीलाराम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगस्त के महीने में 10 अगस्त से 15 अगस्त तक एक सप्ताह के अंदर पूरे देश के अंदर तिरंगा यात्राएं निकालती है । चाहे किसी प्रदेश में उसकी सरकार हो या ना हो और आज स्थिति यह है कि पूरा देश इस सप्ताह में तिरंगा यात्राएं निकाल रहा है । छोटे बच्चे ,युवा ,वृद्ध ,भाई बहने सब मिलकर के तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं। विधायक लीलाराम ने कहा कि इससे पूर्व कैथल में 2021 के अंदर तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई थी जिसमें हजारों ट्रैक्टर शामिल हुए थे और यह अपने आप में बहुत ही अद्भुत तिरंगा यात्रा थी । ठीक उसी प्रकार कल होने वाली तिरंगा रैली में भी जन सैलाब उमड़ेगा और लोग तिरंगे यात्रा में शामिल होने के लिए अति उत्साहित हैं । विधायक ने कहा कि कैथल में होने वाली तिरंगा रैली में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर जी मुख्य अतिथि होंगे । सभी भाजपा कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर के लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं । क्योंकि आजादी का उत्सव मनाने का हम सब का दायित्व बनता है कि इस अगस्त के महीने में जो हमारा राष्ट्रीय पर्व है 15 अगस्त उसको हम अच्छे तरीके से मनाएं। उसके प्रति हमारी भावनाएं देश के प्रति निष्ठा सुदृढ़ हो इसी हेतु से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तिरंगा यात्राएं भारत में शुरू की है । पिछले तीन दिनों से कैथल शहर में अलग-अलग विभागों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं । इस मौके पर उनके साथ रामप्रताप गुप्ता , रामकुमार नैन , नरेश मित्तल, भाग सिंह खनोदा , पवन कसाना, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़, कुशलपाल सैन, बाबूराम शर्मा, अशोक भारती ,अनिल आहूजा, कृष्ण मित्तल , सत्यवान मेहरा, शमशेर राठी , विक्रम सरपंच जागर सरपंच , सतीश सरपंच, महेंद्र सरपंच भी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments