इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,12 जून। शराब तस्करों व खुर्दों पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपियों को 14 देसी व 15.25 बोतल हथकड़ी शराब सहित काबू कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह की टीम द्वारा शाम के समय एक गुप्त सूचना मिली की गांव सिरटा निवासी नरेश कुमार नजायज शराब लेकर पैदल सीवन की तरफ से ड्रैन के साथ साथ कैथल की तरफ आ रहा हैं। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कुछ समय बाद इसी रास्ते से पैदल आए संदिग्ध सिरटा निवासी नरेश कुमार को काबू कर लिया गया।
जांच दौरान आरोपी के कब्जे में 15.25 बोतल हथकड़ी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना शहर पुलिस के पीएसआई अमित कुमार की टीम को एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत सीवन गेट स्थित एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी गांव गुहणा निवासी कंवर सिंह को काबू कर लिया गया।
जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 14 बोतल देसी शराब बरामद हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

