इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 9 मई। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत निपुण भारत मिशन की जिला परियोजना क्रियान्वयन युनिट की अप्रैल माह की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कैथल में हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र हुड्डा ने की। बैठक के प्रारंभ में जिला निपुण समन्वयक नरेश कुमार ने कक्षा तत्परता कार्यक्रम के अंतर्गत स्किल पासबुक से संबंधित आंकड़ें प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि स्किल पासबुक एक प्रभावी उपकरण है, जो प्रथम अवलोकन में कक्षा की स्थिति को दर्शाता है। आगामी 15 मई के बाद सभी शिक्षक स्किल पासबुक को पुन: अपडेट करेंगे, जिससे बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार का आंकलन किया जा सकेगा। सात मई में प्राथमिक शिक्षकों को पिछली कक्षा की दक्षताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए बच्चों के सीखने के स्तर को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करना है। इसके अतिरिक्त पिछले और वर्तमान सत्र में कक्षावार और विद्यालयवार नामांकन के आंकड़े भी सांझा किए। उन्होंने सभी खंडों में वर्तमान सत्र की पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता बारे भी चर्चा की। उप जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र हुड्डा ने सभी अधिकारियों को समय के महत्व को प्रतिपादित करते हुए सभी कार्यों को समय पर करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता ज्ञान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कक्षा-कक्ष में उनकी अनुपालना सुनिश्चित करने बारे कहा। बैठक में उपस्थित डिप्टी डीईओ सुरेश कैंदल ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और बच्चों के सीखने के स्तर को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रेरित किया। उन्होंने मेंटर्स द्वारा की जाने वाली विद्यालयों की विजिट में पारदर्शिता रखने बारे निर्देश दिए। बैठक में मिकेंद्र, गुरमीत एवं सभी खंड निपुण समन्वयक उपस्थित रहे।


