चरखी दादरी : जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों हादसों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार दादरी रोहतक रोड पर गांव कमोड के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से रोहतक जाट कॉलेज से पेपर देकर लौट रहे छात्रों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। मृतक की शिनाख्त चरखी निवासी 22 वर्षीय सलीम के रूप में हुई। घायल छात्र प्रवीश दादरी का रहने वाला है।दूसरा हादसा नेशनल हाईवे 152 डी पर दादरी जिले के गांव कपूरी के पास है। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से ट्राला टकरा गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय गुरदेव सिंह गांव संगतपुरा पंजाब के रूप में हुई। दोनों हादसों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2 अलग-अलग सड़क हादसे 2 की मौत..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

