जबलपुर, । सिविल लाईन व गोरखपुर थाना क्षेत्रों में हुई ई रिक्शा चोरी की
वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शातिर वाहन चोर दो सगे भाइयों से 12 लाख
के पांच ई रिक्शा जब्त कर उन्हें अभिरक्षा में लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे
ई रिक्शा की बैटरी व चके निकाल कर ई रिक्शा को खड़ा कर भाग जाते थे। गोरखपुर पुलिस ने
बताया कि गुप्तेश्वर निवासी मोहन साहू ने गत 17 जनवरी की रात अपने ई रिक्शा को चार्जिंग के
लिए घर के सामने लगाया था। सुबह उठकर देखा कि ई रिक्शा गायब था। इसी तरह एक अन्य
घटना में हाथीताल कालोनी अपने रिक्तेदार के घर आये अभिषेक दुबे का ईरिक्शा किसी ने दिनदहाड़े
पार कर दिया। इसी तरह गोरखपुर में कैलाशपुरी व कृपाल चौक के पास से दो ईरिक्शा चोरी जाने की
घटनायें सामने आई। सिविल लाईन थानांतर्गत घमापुर निवासी राजेन्द्र गुप्ता का ई रिक्शा सतपुड़ा
क्लब के बाहर से किसी ने पार कर दिया। ईरिक्शा चुराने वालों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने
सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद ली। पुलिस ने घमापुर निवासी दो सगे भाइयों बलराम
यादव व राम यादव को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ई रिक्शा चुराने में अपनी भूमिका का
खुलासा कर बताया कि ई रिक्शा चुराने के बाद उन्होंने उसे बैटरियां व चके निकाल कर कटंगी
बायपास व गोहलपुर में छोड़ दिया था।

