एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में जून माह में 20 दिन मध्य 11 मामलो में 13 आरोपियों को काबू करके भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया बरामद
जिला को नशा मुक्त बनाना उद्देश्य, किसी भी नशा तस्कर को बक्शा नहीं जाएगाः एसपी आस्था मोदी
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 21 जून । जिला कैथल को नशा मुक्त बनाने की मुहिम दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा उल्लेखनिय सफलता हासिल करते हुए पूंडरी क्षेत्र से 2 नशा तस्करों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 1 किलो 313 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई जयभगवान, एसआई शुभकर्ण, एएसआई जसमेर, एचसी सुनील, एचसी अनिल, एचसी लखविंद्र, एसपीओ राजेश, एचसी ईश्म सिंह, होमगार्ड मनोज कुमार की टीम
रात्रीकालीन गश्त दौरान पूंडरी से काकौत आ रही थी। सहयोगी सुत्रों से पुलिस टीम को गुप्त जानकारी मिली कि काकौत निवासी साहिल व प्रकाश अफीम बेचने का काम करते है। जो अभी बाइक पर अफीम बेचने के लिए काकौत से पूंडरी की तरफ जाने वाले है। जिन्हे हांसी बुटाना नहर पुल काकौत पर नाकाबंदी करके अफीम सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनिय होने कारण पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर नाकाबंदी की गई। जो काकौत साइड से बाइक पर आए संदिग्ध साहिल व प्रकाश उपरोक्त को पुलिस टीम द्वार काबू कर लिया गया।
पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी गुरविंद्र सिंह के समक्ष ली गई तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे में एक पोलोथिन से 1 किलो 313 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई अशोक कुमार द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे।
नशा मुक्त हो जिला मुहिम दौरान एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व जून माह में 20 दिन मध्य 11 मामलो में 13 आरोपियों को काबू करके भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि 3 जून को चौकी रामथली पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को 1 किलो 45 ग्राम गांजा सहित काबु किया गया। एंटी नारकोटिक सैल द्वारा 5 जून को
थाना शहर क्षेत्र से एक आरोपी को 640 ग्राम गांजा सहित काबू किया गया। 7 जून को चौकी पूंडरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को 914 ग्राम गांजा सहित काबू किया गया। 8 जून को एंटी नारकोटिक सैल, एंटी व्हीकल थेफ्ट व थाना ढांड पुलिस द्वारा अलग अलग 3 मामलों में 3 आरोपियों को काबू करके 525 ग्राम चुरापोस्त, 1 किलो 95 ग्राम गांजा, 2 किलो 608 ग्राम अफीम बरामद की गई। 12 जून को थाना सीवन पुलिस द्वारा 1 आरोपी को 4 किलो 136 ग्राम गांजा सहित काबू किया गया। 15 जून को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 2 आरोपियों को 511 ग्राम गांजा सहित, 18 जून को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 1 आरोपी को 863 ग्राम गांजा सहित काबू किया गया। 19 जून को एंटी नारकोटिक सैल द्वारा थाना शहर क्षेत्र के
एक घर से 260 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसी कड़ी में 21 जून को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 1 किलो 313 ग्राम अफीम सहित 2 आरोपी काबू किए गए। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि कैथल पुलिस जिला को नशा मुक्त बनाने के लगातार प्रयासरत है। पुलिस टीमें जहां पर आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है, वहीं पर लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने नशा तस्करों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस घृण कृत्य को छोड़ दें वरना सलाखों पीछे जाने के लिए तैयार रहें। किसी भी नशा तस्कर को बक्शा नहीं जाएगा।

