नोएडा, 21 मई । सेक्टर-61 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस), 24 मई (शनिवार) से रोजगार मेला का आयोजन होगा। इसमें मेला में दिल्ली एनसीआर के लगभग 50 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी हिस्सा लेगें। संस्थान परिसर रोजगार मेले का आयोजन भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मॉडल करियर सेंटर, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर करियर सर्विसेज के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें रोजगार मेले के दौरान देश के 40 से अधिक अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. विकास धवन ने कहा कि इस रोजगार मेले के माध्यम से छात्रों को न केवल नौकरियों का अवसर मिलेगा, बल्कि वे कॉर्पोरेट दुनिया की अपेक्षाओं और कार्य संस्कृति को भी समझ सकेंगे। वहीं आईएमएस नोएडा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की प्रमुख आरती सभरवाल ने बताया कि संस्थान में आयोजित रोजगार मेला का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों से जोड़ना है।
24 मई को आईएमएस में रोजगार मेला लगेगा..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

