Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorized25 फर्जी शादियां करने वाली ‘ठग दुल्हन’ को गिरफ्तार किया

25 फर्जी शादियां करने वाली ‘ठग दुल्हन’ को गिरफ्तार किया


फाइल फोटो..


जयपुर, 21 मई । राजस्थान पुलिस ने 23 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है

जिस पर कम से कम 25 ‘फर्जी शादियां’ करने का आरोप है। युवती पर आरोप है कि वह शादी के

बाद नकदी व कीमती सामान लेकर चंपत हो जाती है।

सवाई माधोपुर पुलिस की एक टीम ने मध्य प्रदेश में भोपाल जिले के शिव नगर थाना क्षेत्र की रहने

वाली अनुराधा को 18 मई को गिरफ्तार किया।

मानटाउन के थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया, ‘आरोपी महिला ने फर्जी शादियां रचाकर कई

लोगों को ठगा है। वह नकदी और मोबाइल फोन समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है।’

उन्होंने बताया कि जिस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है वह विष्णु गुप्ता ने तीन मई को दर्ज

कराया था। उन्होंने बताया कि सुनीता और पप्पू मीणा नामक दो लोगों ने उसकी शादी करवाने का

झांसा देकर उसे गुमराह किया।

शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार, ‘उन्होंने अनुराधा की तस्वीर दिखाई,एक

समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी किया और उसके बाद पिछले महीने हुई शादी के लिए

मुझसे दो लाख रुपये ले लिए। शादी के एक हफ्ते बाद अनुराधा नकदी, गहने और मोबाइल फोन

लेकर गायब हो गई।’

जांच में पता चला कि अनुराधा इसी तरह कई ‘फर्जी शादी’ कर चुकी हैं। हर ऐसी शादी के कुछ दिन

बाद वह गायब हो जाती है।

अधिकारी ने कहा, ‘जांच से पता चला है कि अनुराधा कम से कम 25 ऐसी धोखाधड़ी वाली शादियों

में शामिल रही है।’

जांच दल ने पाया कि अनुराधा भोपाल में कई ऐसे लोगों के संपर्क में थी जो शादी के नाम पर

धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं। इस गिरोह का काम शादी के लिए दुल्हन तलाश

रहे युवकों को फांसना, उन्हें भावी ‘दुल्हन’ की तस्वीरें दिखाना, 2 से 5 लाख रुपये तक की मोटी

रकम लेना और फिर फर्जी शादियां आयोजित करना है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह द्वारा करवाई गई कथित शादी के तुरंत बाद ‘दुल्हन’ फरार

हो जाती है जिसके बाद युवक आर्थिक व भावनात्मक संकट में फंस जाते हैं।

पुलिस टीम के सदस्यों ने खुद को अविवाहित युवक के रूप में पेश कर भोपाल में अनुराधा को ट्रैक

किया। सफलता तब मिली जब उन्हें अनुराधा की तस्वीर शादी करने की इच्छुक युवतियों की सूची में

मिली। इसके बाद टीम ने भोपाल में उस जगह का पता लगाया जहां वह एक अन्य पीड़ित से शादी

करने के बाद छिपी हुई थी।

थानाधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने

तथा कीमती सामान को बरामद करने के लिए आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments