कैथल, 23 दिसंबर:कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कैथल के उपनिदेशक, डॉ. कर्मचंद ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को रबी 2024 के बीमा के लिए हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार अधिकृत किया गया है। इसमें रबी फसलों के लिए गेहूं, जौं, सरसों, चना व सूरजमुखी अधिसूचित किया गया है। किसान भाईयों को बीमा करवाने के लिए प्रति हैक्टेयर निर्धारित राशि वहन करनी होगी। फसल बीमा करवाने के अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कैथल के उपनिदेशक, डॉ. कर्मचंद ने बताया कि रबी 2024-25 की फसलों की प्रीमियम राशि गेहूं फसल के लिए 1148.12 रुपये, जौ के लिए 731.69 रुपये, सरसों के लिए 770.60 रुपये, चना के लिए 564.33 रुपये व सूरजमुखी के लिए 778.38 रुपये प्रति हेक्टेयर के दर से किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा। फसल बीमा करवाने के अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऋणी किसानों के लिए वैकल्पिक है यदि ऋणी किसान फसल बीमा नहीं करवाना चाहते हैं तो वे संबंधित बैंक को लिखित में अंतिम तिथि के सात दिन पूर्व (24.12.2024) तक सूचित करें। गैर ऋणी किसान यदि फसल बीमा करवाना चाहते हैं तो वे अपनी जमीन की फर्द, जमीन की खेवट नंबर, आधार कार्ड, फसल गांव, फसल बिजाई सर्टिफिकेट व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण के साथ सीएससी से संपर्क करके अपनी फसल को बीमीत करवा सकते हैं व बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से भी संपर्क कर सकते हैं जो कि जिला के खंड कृषि अधिकारियों के कार्यालय में कार्यरत है।
31 दिसंबर तक करवाएं अपनी फसल का बीमा–गेहूं, जौं, सरसों, चना व सूरजमुखी फसल की प्रीमियम राशि की निर्धारित : डीडीए डॉ. कर्मचंद
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

