Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorized46 लाख 50 हजार रूपए से आई मशीन करेगी सिवरेज साफ.अब शहर...

46 लाख 50 हजार रूपए से आई मशीन करेगी सिवरेज साफ.अब शहर में सीवरेज ओवर फ्लो की नही आयेगी समस्या : लीला राम .शहर में 2 मशीनों से होगी सिवरेजों की सफाई : लीला राम

अब शहर में सीवरेज ओवर फ्लो की नही आयेगी समस्या : लीला राम
कैथल शहर में 2 मशीनों से होगी सिवरेजों की सफाई : लीला राम
 कैथल l

विधायक लीलाराम ने जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर जेट्टिंग कम सक्शन मशीन को हरी झंडी दिखा करके रवाना किया गया । विधायक लीलाराम ने बताया कि इससे पहले एक मशीन और कैथल शहर के लिए छोड़ी गई थी और सीवर औवर फ्लो की समस्या को देखते हुए कैथल शहर के लिए यह 46.50 लाख रुपए से दूसरी मशीन खरीदी गई है। विधायक लीलाराम ने कहा कि शहर में सीवरेज ओवरफ्लो और सीवरेज ब्लॉकेज की जो समस्या थी । उसको ठीक करने के लिए कैथल शहर में अब दो मशीन चलाई गई है । जिससे शहर वासियों को कोई परेशानी आने वाले दिनों में नहीं आएगी । सीवरेज ओवर फ्लो की वजह से कई बार गलीयों में पानी आ जाता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लेकिन इस मशीन के आने के बाद से किसी भी शहर वासी को सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या नहीं आएगी । विधायक लीलाराम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार धरातल पर काम करती है । विकास के मामले में कोताही नहीं सहन होती । उन्होंने कहा कि कैथल हल्के में दिन-रात विकास कार्यों पर काम चला हुआ है और आने वाले दिनों में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस मौके पर रामकुमार नैन, एक्शन प्रशांत सिल्वानिया, एसडीओ विनोद आर्य, जेई रवि पूनिया , पार्षद लीलू सैनी,नरेश मित्तल, भाग सिंह खनोदा , सत्तू कठवाड़, विकास कठवाड़, हरपाल शर्मा, राजीव मानस, लोकेंद्र मानस, सत्यवान मेहरा , नरेश सजुमा, अजायब गिरी सरपंच, कुशलपाल सैन,हुसन सिंह कठवाड़ भी मौजूद रहेl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments