मुंबई, 02 जुलाई । विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का
ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी
शनाया कपूर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।संतोष सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आंखों की
गुस्ताखियां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें
प्यार, मस्ती और फिर बिछड़ने की कहानी देखने को मिलती है। ट्रेलर की शुरूआत में दिखाया गया है
कि शनाया कपूर की आंखों पर काली पट्टी बंधी है तो विक्रांत मैसी ने काला चश्मा पहना हुआ है।
शनाया, विक्रांत को थप्पड़ मारती हैं। इस पर विक्रांत हैरानी से पूछते हैं, ‘तुम पागल हो क्या?’ फिर
शनाया माफी मांगती हैं और दोनों की बातचीत शुरू होती है। वे ट्रेन में साथ सफर करते हैं, गाते हैं
और धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आने लगते हैं।लेकिन एक ऐसा वक्त भी आता है, जब इनके रिश्ते
में दरार आ जाती है। क्या इन्हें अपना प्यार वापस मिलेगा, या कहानी में कोई ट्विस्ट होगा, ये तो
फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। गौरतलब है कि विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की
रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म
ज़ी स्टूडियोज़ और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और मंसी बागला, वरुण बागला और
ओपन विंडो फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को रिलीज होगी।

