यह बदलाव की शुरुआत है, भाजपा का अंत निकट : मटौर
कैथल । आम आदमी पार्टी को विसावदर गुजरात और लुधियाना पश्चिम पंजाब विधानसभा उपचुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में कैथल जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर एकत्र होकर विजय उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी और ढोल-नगाड़ों की गूंज
के साथ जीत का जश्न मनाया। विजय उत्सव के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा और वरिष्ठ नेता मास्टर सतबीर गोयत मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों राज्यों में पार्टी की जीत को आम जनमानस की जीत करार दिया और आने वाले विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल बताया। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात और पंजाब में मिली जीत यह दर्शाती है कि देश की जनता
अब आम आदमी पार्टी को एक मजबूत और ईमानदार विकल्प के रूप में देख रही है। हरियाणा में भी लोग भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली के बढ़ते बिल और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति ने आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है।
आप पार्टी की जीत, दिल्ली और पंजाब की जनहितकारी नीतियों का नतीजा है : शर्मा
पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जीत, दिल्ली और पंजाब की जनहितकारी नीतियों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ही जनता की पहली पसंद बनेगी। मास्टर सतबीर गोयत ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से
कार्यकर्ताओं का हौसला और भी बुलंद हुआ है। इस मौके पर अमरीक मोर, सुनील सहारण, प्रदीप कुराड, जसविंदर राणा, कुलदीप देवीगढ़, राजबीर सोंगल, युद्धवीर वालिया, सुभाष कुण्डू, सतीश, सुरेश मलिक, विक्की करोड़ा, अंकित ढुल सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे।

