पर्सनल कम्पयूटर में कई प्रोग्राम और वेबसाइट्स फ्लैश प्लेकय की मदद से चलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी फ्लैश प्लेपयर की वजह से आपका पीसी आसानी से हैक हो सकता है।एक सिक्योरिटी फर्म सिमेंटेक ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार पीसी यूजर्स अपने पीसी में मौजूद एडोब फ्लैश प्लेयर को या तो अपडेट कर लें या फिर इसे डिसेबल कर दें। फर्म ने इस प्लगइन में ऐसी कमी खोजी है जिसे अभी तक सुधारा नहीं गया है। एडोब ने इस समस्या के होने की पुष्टि कर दी है और इसे काफी गंभीर श्रेणी में रखा है।
हैकर्स इस कमी को खोजकर
हैकर्स इस कमी को खोजकर आपका पीसी आसानी से हैक कर सकते हैं। इसके बाद एडोब ने तत्काल कदम उठाते हुए फ्लैश प्लेयर का अपडेट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि एडोब के फ्लैश प्लेयर का जो सबसे ज्यादा प्रभावित वर्जन है वो विंडोज और ओएस एक्स के लिए 18.0.0.194 है।
वहीं लाइनक्सब के लिए 11.2.202.468 है। इन पुराने वर्जन को रिप्लेस करने के लिए एडोब ने जो अपडेट जारी किया है वो विंडोज और ओएस एक्सज के लिए 18.0.0.203 है वहीं लाइनक्स के लिए यह अपडेट 11.2.202.481 है।
यूजर्स को यह राय दी गई है
यूजर्स को यह राय दी गई है कि वो जितनी जल्दी हो सके अपने पुराने वर्जन को नए से अपडेट कर लें। हालांकि, हैकर्स के पास दुनियाभर के पीसी को ट्राय और अटैक करने के लिए काफी टाइम है लेकिन एडोब और सिमेंटेक ने चेतावनी जारी की है कि यूजर्स अपने पीसी में एडोब का ओल्डल वर्जन डिसेबल कर दें और नया वर्जन पहचान कर उसे अपडेट कर लें।
सिमेंटेक ने यूजर्स को फ्लैश प्ले यर डिसेबल करने के लिए इंस्ट्रडक्शेन भी जारी किए हैं। गूगल क्रोम यूज करने वाले यूजर्स एड्रेस बार में क्रोमःध्ध्प्लेगइन्सस टाइप करने के बाद इंटर कर दें। इसके बाद फ्लैश की एंट्री ढूंढ कर उसे डिसेबल करें।

