Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलप्रदेश मेें कानून व्यवस्था खत्म, आए दिन हो रहे हैं हत्या और...

प्रदेश मेें कानून व्यवस्था खत्म, आए दिन हो रहे हैं हत्या और अपहरण

30 हल्को को किया जा चुका है कवर, आठ सितंबर तक 90 हलकों को कवर कर देंगे

चौधरी देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में होगी रिकार्ड तोड़ रैली

आज भी मनोहर लाल चला रहे हैं प्रदेश की सरकार, सभी फैसले वे ही कर रहे हैं, मौजूदा सीएम पर साधा निशाना

कैथल। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को रोहतक में चौधरी देवी लाल की जयंती पर रिकार्डतोड़ रैली होगी। अब तक 30 हलकों में जाकर वे निमंत्रण दे चुके हैं। मैं स्वयं और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा खुद हर हलकों में जा रहे हैं, प्रतिदिन दो से तीन हलकों को कवर कर रहे हैं। लोगों में ताऊदेवीलाल जयंती को लेकर उत्साह बना है और इस बार भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेकर ताऊ देवीलाल को नमन करेंगे। अभय सिंह प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चौधर के चक्कर में रोहतक क्षेत्र के लोगों ने भूपेंद्र सिंह हुडडा का साथ दिया, पूरे समाज को गुमराह किया, अब समाज के लोग भी समझ चुके हैं कि भूपेंद्र हुडडा को समाज के लोगों से कोई लेना देना नहीं है, उनकी असलीयत सामने आ चुकी है, बीजेपी सरकार बनाने में सबसे ज्यादा योगदान हुडडा परिवार है, इसलिए

लोग अब इनके खिलाफ हो चुके हैं।   लोगों का रूझान इनेलो पार्टी की तरफ बढ़ रहा है, रोहतक में रैली करने का भी यही मकसद है। एक सवाल के जबाव में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवी लाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश में बहुत से लोगों को उंगली पकडकऱ राजनीति सीखाने का काम किया। इनमें से कुछ लोग पार्टी छोड़ गए थे, अब 25 सितंबर का इंतजार करें, काफी संख्या में नेता पार्टी ज्वाइन करेंगे।

सांसद जयप्रकाश के बार-बार चौटाला परिवार पर टिप्पणी करने के जबाव में कहा कि अब वे बुुजुर्ग हो चुके हैं, भ्भगवान उन्हें सद बुद्धि दें, ओमप्रकाश चौटाला ने उन्हें अंगुली पकडकऱ राजनीति सिखाई थी, सांसद और एमएलए तो कोई भी बन जाता है, बोलने की तमीज होनी चाहिए।  

-प्रदेश में लॉ एंड आर्डर खत्म, आए दिन हो रही है हत्या और अपहरण

प्रदेश में लॉ एंड आर्डर खत्म हो चुका है, हर रोज तीन से चार मर्डर, दस से 12 अपहरण हो रहे हैं। व्यापारियों से खुलेआम फिरौतियिां मांगी जा रही है, ये सरकारी आंकड़े हैं , जो आए दिन अखबारों में छप रहे हैं। अभय सिंह चौटाला ने कि नायब सिंह सैनी डमी सीएम की तरह हैं, प्रदेश में आज भी मनोहर लाल की चलती  है, मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री के नाते काम कम कर रहे हैं, प्रदेश में उनका ज्यादा दखल है।

इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि पार्टी संगठन लगातार मजबूत हो रहा है, आए दिन लोग पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। बीजेपी का विकल्प इनेलो पार्टी है, आने वाला समय भी इनेलो पार्टी का है। प्रदेश का सबसे ज्यादा विकास इनेलो पार्टी ने करवाया था, दोबारा से राज आने पर प्रदेश की कायाकल्प की जाएगी। रविवार को चौधरी अभय सिंह चौटाला

और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा सुबह कैलरम स्थित झिलमिल ढाबा पर जनसभा को संबोधित किया, इसके बाद बाद फतेहपुर के देवी मंदिर और शाम को आरकेएस पैलेस कैथल में भी जनसभा को संबोधित किया, दोनों नेताओं ने 25 सितंबर की रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। कार्यकर्ताओं की हलका वाइज ड्यूटी भी लगाई जा रही

है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल तंवर, शशि वालिया, रामप्रकाश गोगी पुंडरी, अमन माजरा, मोनू बालू, हलका अध्यक्ष रोहित कुंडू, काला प्यौदा, राजबीर ढुल, नंदलाल गर्ग, बलकार नैन, जसमेर तितरम, प्रवीण चौधरी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments