कैथल, 23 जून। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा गांव माघो माजरी में 26 जून को रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस रात्रि ठहराव में डीसी प्रीति व एसपी आस्था मोदी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहेंगे व केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवायेंगे। ग्रामीण इन योजनाओं का किस तरह से लाभ ले सकते है, उन्हें विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसमें सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। जो भी समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी उनका समाधान किया जाएगी।

