कैथल, 21 जुलाई। जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सोमवार को एडीसी दीपक बाबूलाल करवा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें रोजगार विभाग, श्रम विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एमएसएमई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उद्योग विभाग व तकनीकी विभाग से अधिकारियों ने भाग लिया। एडीसी दीपक बाबूलाल ने बताया कि 28 जुलाई को सुबह 10 बजे डॉ. बी. आर. अंबेडकर राजकीय कालेज कैथल में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह मेला उन युवाओं के लिए
यह मेला उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो अच्छे रोजगार की तलाश में है। रोजगार मेले में एकांश मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, पुखराज, एलआईसी जीवन बीमा, भारत फाइनेंशियल इन्क्लूशन व एसआईएस सिक्योरिटी आदि प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं का चयन करेंगी। योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट व आईटीआई के इच्छुक प्रार्थी नौकरियों के पंजीकरण हेतु इस जॉब फेयर में आईटीआई के विभिन्न ट्रेड, सेल्स ऑफिसर, वेलनेस एडवाइजर, जॉब व सेल्स कन्सल्टेन्ट आदि पदों के लिए आग ले सकते है।

