एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने की स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा
कैथल, 8 अगस्त। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया जाएगा। इस समारोह में शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा बतौर मुख्य अतिथि
शिरकत करेंगे और ध्वज फहराएंगे। सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। किसी भी अधिकारी को अपनी ड्यूटी से संबंधित कोई संशय है तो इसे स्पष्ट कर लें। समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य एवं गरिमा पूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण उपरांत जिला के लोगों को अपना संदेश देंगे। इसके उपरांत शानदार मार्च
पास्ट की प्रस्तुति होगी, फिर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो, डंबल की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा तैयार किए गए देश भक्ति व लोक संस्कृति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
एडीसी ने लोक निर्माण विभाग तथा नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल की लेवलिंग अच्छी तरह से करवाएं। इसके साथ ही घास की ट्रिमिंग करवाई जाए। महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश कि कार्यक्रम
स्थल पर एक भव्य रंगोली बनाई जाए। विशिष्ट अतिथियों, प्रतिभागियों, स्वतंत्रता सेनाओं व आमजन के लिए उचित बैठने की व्यवस्था की जाए। बिजली विभाग कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध सप्लाई देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय द्वारा अन्य अधिकारियों की जो भी ड्यूटी लगाई गई है, उसे ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाएं।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश, एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी बीरभान सिंह, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त सीमा बिडलान, एलडीएम एसके नंदा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सीमा, डीडीए डा. बाबुलाल, जिला बागवानी अधिकारी डॉ. हीरालाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।