कहा : नगर परिषद के लगभग 400 सफाई कर्मचारी जुटे हुए हैं सफाई की मुहिम में
कैथल, 28 अगस्त। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान नवंबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सभी अधिकारियों को फील्ड में उतरने को कहा
गया है और आमजन को स्वच्छता अभियान में जुडऩे का आह्वान किया गया है। इसी के अंतर्गत डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और सफाई कार्य का जायजा लिया। नगर परिषद के लगभग 400 सफाई कर्मचारी इस सफाई की मुहिम में जुटे हुए हैं। आमजन भी अपने घरों, गलियों, आसपास के क्षेत्रों में सफाई करने में
सहयोग करें। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा वीरवार को सबसे पहले अमरगढ़ गामड़ी, राजकीय स्कूल नंबर 4, सब्जी मंडी, भगत सिह चौक, छात्रावास रोड, पुराना बस स्टैंड से होते हुए पिहोवा चौक आदि स्थानों पर पहुंचे, जहां उन्होंने रेहड़ी-फड़ी व दुकानदारों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और कहा कि वे सडक़ों पर अतिक्रमण न करें, जिससे
आमजन को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं दुर्घटनाएं होने का भी अंदेशा बना रहता है। वह निर्धारित स्थानों पर ही अपनी रेहडिय़ां लगाएं। अपनी-अपनी दुकानों के सामने सफाई बनाए रखें। इस मौके पर नगर परिषद के ईओ दीपक, कार्यकारी अभियंता सुशील कुमार, सचिव भानू शर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

