हर घर तिरंगा अभियान के तहत जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में निकाली गई तिरंगा रैली
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने तिरंगा रैली में लिया भाग
कैथल, 7 अगस्त। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि देश का तिरंगा करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का प्रतीक है, जिन्होंने हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति दे दी ताकि हम आजादी की साँस ले सकें। यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर शुरू हुआ यह अभियान, हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा वीरवार को जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली में भाग लेने उपरांत बोल रहें थे। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी विद्यार्थी और आमजन सक्रियता के साथ भाग लें, क्योंकि जब
हम अपने घर पर तिरंगा फहराते हैं, तो यह हमें हमारी पहचान, हमारी विरासत और हमारे देश के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। आगामी 15 अगस्त तक हम सब अपने-अपने घरों, दुकानों और दफ्तरों पर तिरंगा फहराएं और इस गौरवशाली अभियान का हिस्सा बनें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डा. विजय लक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

