
सीवन कल्याण मंच करेगा 2500 पौधों का वितरण
इंडिया गौरव राहुल सीवन। सीवन कल्याण मंच के अध्यक्ष व अधिवक्ता सुरेंद्र सरदाना तथा मंच की कानूनी सलाहकार व अधिवक्ता ममता सरदाना ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पौधारोपण कर समाज को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। पौधारोपण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए दोनों अधिवक्ताओं ने कहा कि
हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, क्योंकि यही पौधे भविष्य में हमें ऑक्सीजन, छाया व शुद्ध वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी लगभग 2500 पौधे वितरित किए जाएंगे, जिनमें से 500 पौधे मंच के सक्रिय सदस्यों द्वारा स्वयं लगाए जाएंगे। इन पौधों की नियमित देखभाल की जिम्मेदारी भी मंच के
सदस्यों को सौंपी जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पौधे केवल लगाए ही न जाएं, बल्कि वे जीवित रहकर बड़े हों और समाज को लाभ पहुंचाएं। अधिवक्ता सुरेंद्र सरदाना ने कहा कि आज जिस प्रकार प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है, उसमें पौधारोपण ही एकमात्र ऐसा उपाय है जो हमें प्राकृतिक संतुलन की ओर वापिस ले जा सकता है। अधिवक्ता ममता सरदाना ने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपने आसपास हरियाली बढ़ाने में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ
रखते हैं बल्कि मानसिक शांति व सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के दौरान मंच के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां भी लगाई गई और लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया गया। मंच की इस पहल को क्षेत्र में सराहना मिल रही है। अधिवक्ता सुरेंद्र सरदाना ने बताया कि मंच भविष्य में भी ऐसे अभियान चलाकर समाज को जागरूक करता रहेगा। इस अवसर पर मंच के महासचिव कंवल संदूजा, महासचिव प्रशांत आनंद, सचिव अनिल संदूजा आदि उपस्थित रहे।

