Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनफिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट का ऐलान

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट का ऐलान

मुंबई, 21 जून । बालीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट का
ऐलान कर दिया है। अभिनेता अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म का आधिकारिक टाइटल द रिटर्न
ऑफ द सरदार रखा गया है। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर
अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह सरदार के लुक में पगड़ी पहने नजर
आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, द रिटर्न ऑफ द सरदार, 25 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में।

इसके साथ उन्होंने हैशटैग ‘सरदार इज बैक’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का इस्तेमाल किया।
यह फिल्म 2012 की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन ने जस्सी

और संजय दत्त ने बिल्लू डॉन की भूमिका निभाई थी। अब करीब 12 साल बाद इसका दूसरा भाग
दर्शकों के सामने आने जा रहा है। नए पार्ट में भी संजय दत्त डॉन के रूप में वापसी कर रहे हैं,
जबकि इस बार विजय राज की जगह संजय मिश्रा हास्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में
अजय के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी अहम किरदार में होंगी। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार

अरोड़ा ने किया है और इसका निर्माण जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज के बैनर तले हुआ है।
दर्शकों को इसमें भरपूर एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा। कुछ दिनों पहले मृणाल ठाकुर

ने भी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आईं, जिस पर ‘सन ऑफ सरदार
2’ लिखा था। अजय देवगन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर
की फिल्म परम सुंदरी से टकराएगी, जो उसी दिन रिलीज हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments