रायपुर, 23 जून । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में सुकमा में आईईडी
विस्फोट में बलिदान आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से सोमवार को सौजन्य भेंट की। उन्होंने
शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना प्रदान की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बलिदान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे की वीरता
और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बलिदान देेश के लिए अविस्मरणीय है। जोर
देकर कहा कि देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा और उनकी बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं
जाने दिया जाएगा। शाह ने बलिदान केे साहस को प्रेरणादायी बताते हुए उनके योगदान को राष्ट्र के
लिए अमूल्य करार दिया।
इस अवसर पर शाह ने बलिदान के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ हर कदम
पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार बलिदानियो के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के
लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा भी
उपस्थित थे।

