Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रऑपरेशन सिंदूर स्वराज की रक्षा की प्रतिबद्धता का 'सर्वोत्तम उदाहरण' था :...

ऑपरेशन सिंदूर स्वराज की रक्षा की प्रतिबद्धता का ‘सर्वोत्तम उदाहरण’ था : अमित शाह

पुणे, 04 जुलाई । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारत के सशस्त्र
बल एवं नेतृत्व देश की संप्रभुता या स्वराज की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के
दौरान यह बहुत अच्छे तरीके से प्रदर्शित हुआ।

शाह ने घोड़े पर सवार मराठा सेनापति एवं पेशवा बाजीराव प्रथम की प्रतिमा के यहां राष्ट्रीय रक्षा
अकादमी (एनडीए) में अनावरण के बाद कहा कि जब भी वह नकारात्मक विचारों से ग्रस्त होते हैं तो
वह छत्रपति शिवाजी महाराज और बाजीराव के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए उनके

स्मारक के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है क्योंकि यह वह अकादमी है जहां सैन्य नेतृत्व को प्रशिक्षित किया जाता है।
शाह ने कहा, ”जब भी मेरे मन में नकारात्मक विचार आते हैं, तो मैं आमतौर पर बाल शिवाजी और
पेशवा बाजीराव के बारे में सोचता हूं कि वे प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच ‘स्वराज’ स्थापित करने में सक्षम रहे।”

शाह ने कहा कि स्वराज की रक्षा करने की जिम्मेदारी अब 140 करोड़ भारतीयों पर है। उन्होंने कहा,
”जब स्वराज की स्थापना के लिए लड़ाई लड़ने का समय आया तो हमने ऐसा किया। जब स्वराज की
रक्षा के लिए लड़ाई की आवश्यकता होगी तो हमारी सेना एवं नेतृत्व निश्चित रूप से ऐसा करेंगे और

ऑपरेशन सिंदूर इसका सबसे अच्छा उदाहरण था।”

उन्होंने बाजीराव प्रथम (1700 से 1740) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ”अगर शिवाजी महाराज द्वारा
शुरू की गई और पेशवाओं द्वारा 100 साल तक आगे बढ़ाई गई स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी गई
होती, तो भारत का मूल ढांचा अस्तित्व में नहीं होता।”

शाह ने कहा, ”अपने 40 साल के जीवन में पेशवा बाजीराव ने अपना ऐसा अमर इतिहास लिखा जो
कोई और व्यक्ति नहीं लिख सकता।” बाजीराव 19 वर्ष की आयु में मराठा साम्राज्य के पेशवा या
प्रधानमंत्री बने। उन्हें मध्य और उत्तरी भारत में मराठा शासन के विस्तार का श्रेय दिया जाता है।
कार्यक्रम के बाद शाह ने एनडीए काडरों से भी बातचीत की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments