Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनअमिताभ बच्चन ने बताया जीवन में 'संस्कार' का महत्व

अमिताभ बच्चन ने बताया जीवन में ‘संस्कार’ का महत्व

मुंबई, 24 जून । बॉलीवुड के महाानायक अमिताभ बच्चन ने जीवन में संस्कार का महत्व
बताया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में ‘संस्कार’ के बारे में बात की। उन्होंने लिखा, ”हिंदू परंपरा में

‘संस्कार’ का मतलब होता है, वो खास रीति-रिवाज और विधियां, जो इंसान के जीवन में अलग-अलग
मौकों पर की जाती हैं। इनका मकसद इंसान के शरीर, मन और सोच को शुद्ध करना और उनके
अच्छे चरित्र और व्यक्तित्व को बनाना होता है।”

अमिताभ ने कहा कि संस्कार किसी इंसान के स्वभाव, सोच और व्यवहार को बनाने में बहुत अहम
भूमिका निभाते हैं। यह संस्कार उन्हें अच्छे रास्ते पर चलने, सही और गलत में फर्क समझने, और
ईमानदारी से जीने की सीख देते हैं। ‘संस्कार एक तरीका है जिससे हमारे सांस्कृतिक मूल्य, परंपराएं

और विश्वास एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचते हैं। इससे समाज में एकता बनी रहती है और
हमारी परंपराएं आगे बढ़ती रहती हैं।संस्कारों की वजह से डर कम होता है, मन मजबूत होता है और
जीवन को हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ जीने की ताकत मिलती है।

अमिताभ ने कहा, ‘हमारे जीवन में, खासकर बचपन के दिनों में, मां और बाबूजी ने हमेशा संस्कारों
को बहुत महत्व दिया। यह एक सुंदर गुण है, जो हमारे अंदर बचपन से डाला गया।’संस्कार हमारे
लिए सबसे बड़ी दौलत हैं, जो हमें हमारे बुजुर्गों और पीढ़ियों से सीख के रूप में मिली है। हम सब
इन संस्कारों को बहुत संभालकर रखते हैं, जैसे कोई कीमती तोहफा हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments