Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलकिसी के सारथी बनो, स्वार्थी नहीं : प्रमुख समाजसेवी व अधिवक्ता अनिल...

किसी के सारथी बनो, स्वार्थी नहीं : प्रमुख समाजसेवी व अधिवक्ता अनिल सैनी एवं प्रमुख समाजसेवी राजेंद्र राणा

इंडिया गौरव, राहुल सीवन। स्थानीय क्षेत्र में आयोजित एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अधिवक्ता अनिल सैनी व समाजसेवी राजेंद्र राणा ने समाज को नई दिशा देने वाला संदेश दिया। दोनों ने एक स्वर में कहा कि आज के समय में हम लोग स्वार्थ में इतने डूब चुके हैं कि मानवता और सेवा का भाव कहीं पीछे छूटता जा रहा है।

हमें अपने भीतर सेवा

हमें अपने भीतर सेवा, सहयोग और सद्भाव की भावना को जीवित रखना होगा। किसी के जीवन में सारथी बनना ही सच्ची मानवता है, क्योंकि हर किसी को जीवन में कभी न कभी सहारे की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति केवल अपने स्वार्थ में डूब जाता है, वह न समाज के लिए उपयोगी बन पाता है और न ही आत्मिक शांति प्राप्त कर पाता है। समाज में यदि प्रेम, करुणा और परस्पर सहयोग का वातावरण होगा तभी विकास और खुशहाली आएगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें और जरूरतमंदों के लिए हमेशा तत्पर रहें।

दोनों समाजसेवियों ने कहा

दोनों समाजसेवियों ने कहा कि दूसरों के दुख को समझना और उन्हें संबल देना ही सच्चा इंसान होने का प्रमाण है। समाज में तभी समरसता कायम होगी जब हर व्यक्ति दूसरों के प्रति संवेदनशील बनेगा। अनिल सैनी व राजेंद्र राणा ने कहा कि जब व्यक्ति किसी के लिए सारथी बनता है तो ईश्वर स्वयं उसकी राह आसान कर देता है। स्वार्थ त्याग कर सेवा के पथ पर चलने वाले को सच्चा आनंद और सम्मान मिलता है। उन्होंने अंत में कहा कि एकजुटता और सेवा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments