अंबाला, 20 जून । हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने
शुक्रवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एक सलाह दी। उन्होंने कांग्रेस नेता को
पाकिस्तान का प्रवक्ता बताया और कहा कि उन्हें कांग्रेसियों को बस में भरकर पाकिस्तान ले जाना चाहिए।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी पाकिस्तान के
प्रवक्ता हैं। जिस तरह से हमारे देश में हमारे प्रवक्ताओं के बयान चलते हैं, उसी तरह पाकिस्तान में
कांग्रेस प्रवक्ताओं के बयान चलते हैं। पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री ने माना है कि भारत ने उनके
बेस कैंप को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन राहुल गांधी नहीं मान रहे। मैं इतना ही कहूंगा कि आप
राहुल गांधी से कहें कि कांग्रेसियों की बस भरकर पाकिस्तान ले जाएं और वहां जा जाकर उन्हें
दिखाकर लाएं कि हिंदुस्तान ने किस तरह से पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए हैं।”
अनिल विज ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार का सत्यानाश
इन्हीं (तेजस्वी यादव) की पार्टी ने किया है, जब तक वे सत्ता में रहे। अब उनकी सत्ता से बाहर होने
की कसक दिखाई दे रही है। नीतीश कुमार और एनडीए ने बिहार को बदला है। पहले कोई बाहर नहीं
निकलता था और अब रात को हर कोई वहां बाहर निकल सकता है। बिहार का माहौल पूरी तरह
सुरक्षित है। मैं खुद पटना जाकर आया हूं और आधी रात को गयाजी जाकर आया हूं। यह नीतीश
कुमार का जादू है।”
हरियाणा के यमुनानगर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राज कुमार त्यागी द्वारा गन पॉइंट पर जमीन
जोतने का काम रुकवाए जाने पर विज ने कहा, “कांग्रेस के नेता इस काम में माहिर हैं। उनका
इतिहास निकाल कर देख लो, उन्होंने किस-किस तरह के गुल खिलाए हैं। दादागिरी, गुंडागर्दी सब
उन्हीं के आशीर्वाद से हो रही है।”
हरियाणा रोडवेज के ड्राइवरों के रिफ्रेशर कोर्स के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम सोच रहे हैं कि बड़ी-
बड़ी कंपनियों को बुलाकर ट्रैफिक नियमों को लेकर ड्राइवरों को रिफ्रेशर कोर्स करवाएं जाएं। हरियाणा
रोडवेज के ड्राइवर बड़ी जिम्मेदारी से हरियाणा के हजारों-लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते
हैं।”

