Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराध समाचार315 बोर देसी पिस्तौल व 2 कारतूस सहित आरोपी काबू

315 बोर देसी पिस्तौल व 2 कारतूस सहित आरोपी काबू

कैथल, 25 जून।अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा थाना पूंडरी क्षेत्र से एक आरोपी को काबू किया गया है। जिसके कब्जे से एक 315 बोर देसी पिस्तौल व 2 कारतुस बरामद हुए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी

एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई धर्म सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान सिरसल बस अड्डा पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली की सिरसल बदनारा मोड़ पर एक व्यक्ति किसी के इंतजार में खड़ा है। जो अपने साथ नाजायज असला लिए हुए है। जिसको रेड करके काबु किया जा सकता है । सूचना विश्वसनीय होने कारण

पुलिस द्वारा सिरसल बदनारा मोड़ पर दबिश देकर संदिग्ध अमुपुर जिला करनाल निवासी सादाक को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध देशी पिस्तौल व 2 कारतुस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एसआई सुभाष चंद द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का मंगलवार को न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments