Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलभाजपा नेता विजेंद्र मैहला ने वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड

भाजपा नेता विजेंद्र मैहला ने वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड

मोदी-नायब सरकार वरिष्ठ नागरिकों का कर रही है पूरा मान-सम्मान : विजेंद्र मैहला

कैथल, 27 जून। कस्बे की राधा कृष्ण धर्मशाला में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढांड में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला ने की। मौके पर ही विजेंद्र मैहला ने पात्र दर्जलों वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड वितरित किए। शिविर को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विजेंद्र मैहला ने कहा कि आज

आयोजित हुए शिविर में इस अभियान के अंतर्गत दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों को यह कार्ड प्रदान किए गए, जिससे उन्हें 5 लाख तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका स्वास्थ्य के विजन को साकार करने की दिशा में एक और ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि इन कार्डों के माध्यम से सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार संभव होगा। यह अभियान वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण

कदम है। हरियाणा की नायब सरकार का हर संभव प्रयास है कि कोई भी पात्र नागरिक इस सुविधा से वंचित न रहे। भाजपा नेता विजेंद्र मैहला ने कहा कि 70 आयु वर्ग के सभी नागरिक इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया द्वारा कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्ड जनरेशन हेतु ब्लॉक एवं जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान

मित्रों की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर अपने निकटतम सरकारी अस्पताल, सीएससी सेंटर या विशेष शिविर में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आयुष्मान मित्र की मदद ली जा सकती है। इस मौके पर एस.एम.ओ. कौल डॉ. श्याम सुंदर, गोयल, डी.एस. डॉ. विकास सैनी, एच.ई. महेश कुमार गर्ग, रमेश कुमार, विशाल, पारस, राजेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments