रोहतक । सुनारिया जेल में बंद बाबा राम रहीम मंगलवार सुबह 40 दिन के पैरोल पर बाहर आ गया है। हनीप्रीत, सिरसा डेरे के चेयरमैन दान सिंह, डॉ. आरके नैन और शरणदीप सिंह दो गाड़ियों के साथ रोहतक पहुंचे और बाबा को लेकर सिरसा डेरे के लिए रवाना हो गए।
15 अगस्त को बाबा राम रहीम का जन्मदिन है। बताया जा रहा है कि सिरसा डेरे में जन्मदिन मनाया जाएगा।गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में 20 साल की सज़ा सुनाई गई थी। इसके अलावा, वह पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और डेरे के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी दोषी ठहराया गया है। वह अगस्त 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।

