बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। डंपर और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के मोर सराय गांव निवासी ऑटो रिक्शा चालक भोला पासवान और चेनारी थाना क्षेत्र के नायकपुर गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।

