कैथल, 27 जून। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कैथल के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भालोठिया ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटान के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण बिजली अदालत का आयोजन उनके कार्यालय के सभागार में प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है। जुलाई माह में लगने वाली बिजली अदालत का शेड्यूल
जारी कर दिया गया है। जिसके तहत एक, आठ, 15, 22 व 29 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बिजली अदालत आयोजित होगी। इस बैठक में बिजली संबंधी समस्याओं जैसे अनुचित बिल, दोषपूर्ण मीटर, दोषपूर्ण रीडिंग, जिनका स्थानीय अधिकारियों (उपमंडल अधिकारी व कार्यकारी अधिकारी) से मिलने उपरांत भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी समस्याओं को इस बिजली अदालत के समक्ष रख सकते हैं।

