Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनारी संसारघर में रखें फर्नीचर की ऐसे करें देखभाल

घर में रखें फर्नीचर की ऐसे करें देखभाल

फर्नीचर घर की ऐसी वस्तु है जिससे घर को आधुनिक अथवा पांरम्परिक लुक दिया जाता है या यूं
कहा जाए घर को खूबसूरत बनाने में फर्नीचर का विशेष महत्व होता है। फर्नीचर को रोजाना देखभाल
की आवश्यकता होती है। कुछ बातों को ध्यामन में रखते हुए आसान से टिप्सध अपनाकर आप फर्नीचर को मेन्टेशन कर सकती हैं।

-गर्मी, ऐयर कंडीशनर, आग वाली जगह और रेडियेटर से फर्नीचर को दूर रखें। इन मशीनों से
निकलने वाली गर्म हवाएं फर्नीचर के जोड़ों को कमजोर कर सकती हैं।
-डेली फर्नीचर पर पड़ी धूल-मिट्टी झाड़ें। लंबे समय तक धूल मिट्टी न झाड़ने पर मिट्टी के निशान रह जाते हैं।

-प्लास्टिक के फर्नीचर को ज्यादा समय तक धूप में न रखें अन्यथा फर्नीचर का रंग डल हो जाता है
और वे कड़े होकर जल्दी टूट जाते हैं। प्लास्टिक के फर्नीचर की साफ-सफाई के लिए साबुन का घोल इस्तेमाल करें।
-केन और बेंत के फर्नीचर को भी छाया में रखें अन्यथा यह टूटने लगते हैं।

-फर्नीचर पर लगे पहियों पर समय-समय पर तेल और ग्रीस लगाते रहें। इससे पहिए अच्छे से मूव करते रहेंगे।
-लकड़ी के फर्नीचर पर कुछ समय के अंतराल पर वार्निश और पेंट करवाते रहें। जिससे उनमें न तो

कीड़े लगेंगे और न ही फर्नीचर की चमक मंद पड़ेगी।
-पुराने लकड़ी के फर्नीचर को नया लुक देने के लिए पानी में थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाकर अच्छी
तरह मिक्स करें तथा इसे किसी मुलायम कपड़े से फर्नीचर पर लगाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments